रायबरेली: जनपद की राही विकासखंड के भदोखर से निकली हुई माइनर कट जाने से सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई है. वही संबंधित विभाग के अधिकारियों को जब ग्रामीणों द्वारा फोन किया जाता है तो उनके फोन बजते तो जरूर हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता है. किसानों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है. मोदी सरकार किसानों के प्रति अपना रुझान दिखाती है तो वहीं दूसरी ओर अधिकारी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं. कोरी कल्पनाओं से परे सरकार के वादे सिर्फ दिखावे साबित हो रहे हैं. हकीकत इन वादों से काफी दूर है. माइनर के कट जाने से सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई है.
नहर कटने से खेतों में भरा पानी, धान की फसल डूबने से किसानों की बढ़ी समस्या - किसानों की फसल डूबी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में आए दिन नहर कटान से किसान परेशान हैं. मंगलवार को भी नहर कटान से किसानों की कई बीघा फसल जलमग्न हो गई है.
धान की पौध डूबने से किसानों की बढ़ी समस्या
किसान शमीम ने बताया कि नहर कटने से उनका पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. धान की पौध पूरी तरह से खेत में डूब चुकी है. घर तक पानी भर चुका है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन समय पर इसे बंद नहीं किया गया है. उन्होंन बताया कि सुबह उठकर देखा तो पानी बह रहा था. रात में माइनर कटी है, जिससे उनकी फसलों को नुकसान हुआ है.
Last Updated : Jul 6, 2021, 2:30 PM IST