उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर कटने से खेतों में भरा पानी, धान की फसल डूबने से किसानों की बढ़ी समस्या - किसानों की फसल डूबी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में आए दिन नहर कटान से किसान परेशान हैं. मंगलवार को भी नहर कटान से किसानों की कई बीघा फसल जलमग्न हो गई है.

धान की पौध डूबने से किसानों की बढ़ी समस्या
धान की पौध डूबने से किसानों की बढ़ी समस्या

By

Published : Jul 6, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 2:30 PM IST

रायबरेली: जनपद की राही विकासखंड के भदोखर से निकली हुई माइनर कट जाने से सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई है. वही संबंधित विभाग के अधिकारियों को जब ग्रामीणों द्वारा फोन किया जाता है तो उनके फोन बजते तो जरूर हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता है. किसानों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है. मोदी सरकार किसानों के प्रति अपना रुझान दिखाती है तो वहीं दूसरी ओर अधिकारी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं. कोरी कल्पनाओं से परे सरकार के वादे सिर्फ दिखावे साबित हो रहे हैं. हकीकत इन वादों से काफी दूर है. माइनर के कट जाने से सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई है.

जानकारी देता किसान
दरअसल यह पहला मौका नहीं है कि इससे पहले भी गर्मियों के सीजन में नहर कटान से किसानों की फसल जलमग्न हो गई थी. साल में ना जाने कितनी बार नहर कटती है और किसानों की फसल जलमग्न होती है. किसान हताश होकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगाता है, लेकिन नतीजा शून्य रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात नहर कट गई. मंगलवार सुबह जब किसान खेत पर गए तो देखा कि खेतों में पानी भरा था, जिससे धान की पौध डूब गई है. खेत तो खेत ही अब तो घरों में पानी भरने लगा है. विभागीय लोगों को फोन कर इसकी सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा है.

किसान शमीम ने बताया कि नहर कटने से उनका पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. धान की पौध पूरी तरह से खेत में डूब चुकी है. घर तक पानी भर चुका है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन समय पर इसे बंद नहीं किया गया है. उन्होंन बताया कि सुबह उठकर देखा तो पानी बह रहा था. रात में माइनर कटी है, जिससे उनकी फसलों को नुकसान हुआ है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details