उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए में रोज सुनी जाएंगी आवंटियों की समस्या, अधिकारियों की लगी ड्यूटी - officers responsibility of lda

डीएम व प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने संशोधित करते हुए नया निर्देश जारी किया है. दिवस अधिकारी उपाध्यक्ष के चेंबर में बने बैठक स्थल पर ही समस्याएं सुनेंगे. इसके बाद भी कोई आवंटी या पीड़ित संतुष्ट नहीं होता तो वह डीएम व उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश से कार्यदिवस में लखनऊ विकास प्राधिकरण में मिल सकता है. उपाध्यक्ष ने आवंटियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए हैं. इसकी समय समय पर समीक्षा भी की जाएगी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Mar 2, 2021, 7:23 AM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण में आवंटियों की हर दिन समस्याएं सुनी जाएंगी. इसके लिए प्रत्येक दिन एक अधिकारी तैनात रहेगा. अभियंत्रण एवं मानचित्र कार्य के लिए भी अफसरों को लगाया गया है. डीएम व प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने संशोधित करते हुए नया निर्देश जारी किया है. दिवस अधिकारी उपाध्यक्ष के चेंबर में बने बैठक स्थल पर ही समस्याएं सुनेंगे. इसके बाद भी कोई आवंटी या पीड़ित संतुष्ट नहीं होता तो वह डीएम व उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश से कार्यदिवस में लखनऊ विकास प्राधिकरण में मिल सकता है. उपाध्यक्ष ने आवंटियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए हैं. इसकी समय समय पर समीक्षा भी की जाएगी.


इस तरह रहेगी ड्यूटी
सोमवार को यह जिम्मेदारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डीएम कटियार की रहेगी. वहीं अभियंत्रण से अधिशासी अभियंता पीएस मिश्रा बैठेंगे. मंगलवार को विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार रहेंगे और अधिशासी अभियंता केके बंसला आवंटियों की समस्याएं सुनेंगे. इसी तरह बुधवार को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास और अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रा लोगों से मिलकर समस्याओं का निस्तारण करेंगे. गुरुवार को को नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह और अधिशासी अभियंता संजीव कुमार रहेंगे.


इन दिनों में ये रहेंगे
शुक्रवार को विशेष कार्याधिकारी राम शंकर और अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा के जिम्मे काम होगा. इसी तरह शनिवार को विशेष कार्याधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह और अधिशासी अभियंता अजय पवार रहेंगे. उपाध्यक्ष ने बताया कि सुनवाई से सबंधित दायित्वों का निर्वाहन के लिए भी दिन निर्धारित किए गए हैं. मंगलवार व गुरुवार को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास, सोमवार व बुधवार को नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह, बृहस्पतिवार को विशेष कार्याधिकारी राम शंकर और सोमवार व शुक्रवार को विशेष कार्याधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह समस्याओं का निस्तारण करेंगे.


वेबिनार में सुनी समस्याएं
महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वेबिनार का आयोजन किया. उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के सामने आरडब्लूए की महिलाएं एवं शहर के तमाम क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों व समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने समस्याएं रखीं. गोमतीनगर विस्तार योजना के समस्त अपार्टमेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन गैस पाइपलाइन की व्यवस्था, अपार्टमेंट्स में बच्चों के खेलने के लिए झूले की व्यवस्था की बात उठायी गयी. सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है. उन्होंने इस अभियान से जुड़े लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0522-4523023 की व्यवस्था एवं वीरांगना उदा देवी पार्क में ओपेन जिम लगाने के लिए भी आश्वासन दिया.


अवैध निर्माण के शमन पर खानापूर्ति नहीं होगी, तय होगी जिम्मेदारी
अवैध निर्माणों को शमन के नाम पर खानापूर्ति नहीं हो सकेगी. मानचित्र के विपरीत निर्माण करने पर अवैध निर्माणकर्ता शमन शुल्क जमा कर सीलिंग की कार्रवाई से बच जाते हैं. इस खेल में इंजीनियरों की भी मिलीभगत रहती है. अब अधिशासी अभियंता के आदेश के बिना शमन शुल्क नहीं जमा हो सकेगा. एलडीए सचिव पवन गंगवार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसा करने पर संबंधित पटल के बाबू इसके लिए जिम्मेदार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details