लखनऊ:उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में साल 2018 के अवार्ड के नामों का ऐलान होते ही मामला विवादों के घेरे में आ गया है. मामले के सुर्खियों में आने का कारण यह है कि उर्दू अकादमी की ओर से दिए गए 186 अवार्ड में तीन महत्वपूर्ण अवार्ड अकादमी के ही सदस्यों ने ले लिए हैं, जिसमें अकादमी के अध्यक्ष प्रो. आसिफा जमानी भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :- लखनऊ: विश्व पर्यटन दिवस पर बारिश का दखल, अधर में आयोजन
एकेडमी के सदस्यों को ही मिल रहे अवार्ड
यूपी उर्दू एकेडमी में इस साल अवॉर्ड देने वाले ही अवॉर्ड लेने वालों की भीड़ में शामिल हो गए. दरअसल उर्दू के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वालों को उर्दू अकादमी के तरफ से सम्मानित किया जाता है. वहीं इस साल कुल 186 लोगों को अलग-अलग कैटगरी में अवार्ड देने का फैसला किया गया, लेकिन बाद में पता चला कि सूची में अकादमी के चेयरपर्सन और दो सदस्यों के नाम भी शामिल थे. मामला सुर्खियों में आने के बाद शासन ने नोटिस जारी कर इस मामले पर यूपी उर्दू अकादमी से सफाई मांगते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही अवॉर्ड वितरण पर रोक भी लगा दी है.