लखनऊ: केजीएमयू टीचर्स एसोसिएशन की द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है. महासचिव पद को छोड़कर सभी पर पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ. इस दौरान पदाधिकारियों ने शिक्षक हित में कार्य करने का दावा किया है.
यह भी पढ़ें:बारिश से किसानों के माथे पर आया पसीना, आम की फसल को लेकर बागवान चिंतित
प्रो. के.के. सिंह बने अध्यक्ष
रिटर्निंग ऑफिसर्स डॉ. आरएएस कुशवाहा और डॉ. संतोष कुमार ने नए पदाधिकारियों की घोषणा की. शनिवार को जारी लिस्ट में टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. के.के. सिंह बने. वहीं उपाध्यक्ष मेडिकल संकाय के दो पदों पर प्रो. जेडी रावत और प्रो. मनोज कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष डेंटल संकाय के पद पर प्रो. पवित्र रस्तोगी को निर्वाचित किया गया है. इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव मेडिकल के चार पदों पर प्रो. वाणी गुप्ता, डॉ. शिउली, डॉ. शैलेंद्र सिंह और डॉ. पंकज सिंह को निर्वाचित किया गया. संयुक्त सचिव डेंटल के दो पदों पर डॉ. कमलेश्वर सिंह और डॉ. अमिय अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया है. कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ. भास्कर अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष मेडिकल के पद पर डॉ. संगीता कुमारी और संयुक्त कोषाध्यक्ष डेंटल के पद पर डॉ. अरुणेश कुमार तिवारी निर्वाचित घोषित हुए हैं. इसके अलावा एडिटर पद पर डॉ. अजय कुमार वर्मा, सचिव सांस्कृतिक पद पर डॉ. अजय कुमार पटवा और सेक्रेटरी सोशल आउटरीच के पद पर डॉ. शीतल वर्मा निर्वाचित हुई हैं.