उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रो. धीमन को मिला केजीएमयू के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार - professor rk dhiman

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. प्रोफेसर धीमन अगले 3 महीनों तक केजीएमयू के कुलपति के पद पर बने रहेंगे.

etv bharat
केजीएमयू.

By

Published : Jul 13, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 10:26 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट का कार्यकाल 13 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इस अवसर पर नए कुलपति की नियुक्ति के रूप में संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. प्रोफेसर धीमन अगले 3 महीनों तक केजीएमयू के कुलपति के पद पर बने रहेंगे.

यूपी की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर आरके धीमन को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ-साथ अब केजीएमयू के कुलपति का भी कार्यभार सौंपा है. गौरतलब है कि केजीएमयू के कुलपति की खोज इस वर्ष की शुरुआत से ही की जा रही है. प्रोफेसर एमएलबी भट्ट बतौर केजीएमयू के कुलपति का कार्यभार 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था, लेकिन नये कुलपति की खोज न हो पाने और कोविड-19 के संक्रमण के चलते उनके कार्यकाल की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. वहीं अभी तक केजीएमयू के नये कुलपति की खोज नहीं हो पाई है. इसके बाद सोमवार को प्रोफेसर एमएलबी भट्ट के कार्यकाल की समाप्ति के साथ ही प्रोफेसर धीमन को केजीएमयू के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है.

केजीएमयू के नये कुलपति की खोज के लिए मेडिकल कॉलेज की इंटरनल सर्च कमेटी ने 4 नाम प्रस्तावित किए गए थे. इन चार नामों में एक नाम गुजरात से, एक कानपुर से और दो किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों का ही था. वहीं अब तक पूर्णकालिक निदेशक की नियुक्ति संभव नहीं हो पाई है. प्रोफेसर धीमन को अगले 3 महीनों तक या फिर नियमित कुलपति की नियुक्ति के अवधि तक के लिये केजीएमयू का कार्यभार सौंपा गया है.


Last Updated : Jul 13, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details