लखनऊ: 50 हजार का इनामी बदमाश पिस्टल-कारतूस के साथ गिरफ्तार
यूपी के लखनऊ में एसटीएफ ने एक शातिर बदमाश शमीम हसन को गिरफ्तार किया है. शमीम हसन कानपुर का रहने वाला है.
50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
लखनऊ:राजधानी में शनिवार सुबह एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश शमीम हसन को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को लंबे समय से शमीम की तलाश थी. एसटीएफ को जानकारी मिली कि शमीम लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में मौजूद है. घेराबंदी के दौरान शमीम ने एसटीएफ पर फायर किया, जिसके बाद एसटीएफ के जवाबी फायर में शमीम घायल हो गया.
- एसटीएफ ने शमीम हसन के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, कारतूस, एक स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया है.
- कानपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में शमीम के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
- शमीम हसन कानपुर का रहने वाला है.
- शमीम लखनऊ में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आया था.
- अपराधी घटना को अंजाम देने से पहले एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए शमीम हसन को गिरफ्तार किया है.