उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राइजमनी सुपर लीग : शाश्वत पाण्डेय की शानदार पारी से पार्थ अकादमी की शानदार जीत

बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर क्रिकेट लीग में पार्थ क्रिकेट अकादमी और डीवाईए के बीच मुकाबला हुआ. इस दौरान शाश्वत पाण्डेय के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के सहारे डीआईए को 12 रनों से शिकस्त मिली. पार्थ अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए.

शाश्वत पाण्डेय की शतकीय पारी से पार्थ अकादमी की शानदार जीत
शाश्वत पाण्डेय की शतकीय पारी से पार्थ अकादमी की शानदार जीत

By

Published : Feb 19, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 5:28 PM IST

लखनऊ:राजधानी में आयोजित बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग में गुरुवार को पार्थ क्रिकेट अकादमी और डीवाईए के बीच मुकाबला हुआ. पार्थ रिपब्लिक मैदान पर डीवाईए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. शाश्वत पाण्डेय (नाबाद 67 रन, चार विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के सहारे डीवाईए को 12 रनों से मात दे दी. पार्थ अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. वहीं, सलामी बल्लेबाज पीयूष सिंह का खाता भी नहीं खुल सका. उस समय टीम का स्कोर आठ रन था. इसके बाद शाश्वत पाण्डेय ने 65 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के से नाबाद 67 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

डीवाईए को 12 रनों से दी मात

उत्कर्ष पाण्डेय ने 46 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के से 47 रन और वहीं पवन कुमार ने 53 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रनों की पारी खेली. डीवाईए से तनिष्क वर्मा ने 7 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके. अभिनव शर्मा, सुनील रावत, निशेष सिंह और सिद्धार्थ ने एक-एक विकेट झटके.

डीवाईए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए 205 रन

जवाब में डीवाईए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.4 ओवर में 205 रन ही बना सकी. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. साथ ही सलामी जोड़ी 34 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए. टीम से प्रेम प्रकाश ने 19 रन बनाए. वहीं रोहन बाम्बी ने 60 गेंदों पर 5 चौके से 48 रन, सिद्धार्थ ने 29 गेंदो पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रन और ऋषि आर्यन ने 24 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

पार्थ क्रिकेट अकादमी से वैभव राय ने 7.4 ओवर में 42 रन और शाश्वत पाण्डेय ने 8 ओवर में 40 रन देकर 4-4 विकेट झटके. वहीं मो. अमजद और अंशनेंद्र राय को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच शाश्वत पाण्डेय चुने गए.

Last Updated : Feb 19, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details