लखनऊ:राजधानी में आयोजित बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग में गुरुवार को पार्थ क्रिकेट अकादमी और डीवाईए के बीच मुकाबला हुआ. पार्थ रिपब्लिक मैदान पर डीवाईए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. शाश्वत पाण्डेय (नाबाद 67 रन, चार विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के सहारे डीवाईए को 12 रनों से मात दे दी. पार्थ अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. वहीं, सलामी बल्लेबाज पीयूष सिंह का खाता भी नहीं खुल सका. उस समय टीम का स्कोर आठ रन था. इसके बाद शाश्वत पाण्डेय ने 65 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के से नाबाद 67 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.
डीवाईए को 12 रनों से दी मात
उत्कर्ष पाण्डेय ने 46 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के से 47 रन और वहीं पवन कुमार ने 53 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रनों की पारी खेली. डीवाईए से तनिष्क वर्मा ने 7 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके. अभिनव शर्मा, सुनील रावत, निशेष सिंह और सिद्धार्थ ने एक-एक विकेट झटके.