उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दिल्ली और लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर पचास हजार के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस का दावा है कि वह खतरे से बाहर है. जख्म भरने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2021, 11:47 PM IST

लखनऊ:दिल्ली और लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार रात महानगर इलाके में स्मृति वाटिका वाटिका के पास मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश अजय उर्फ पिंटू शर्मा उर्फ अनुज (34) को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में पिंटू शर्मा के दोनों पैर में गोली लगी. पुलिस ने बदमाश के पास से .32 बोर पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद किया है.

दिल्ली और लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार रात महानगर इलाके में स्मृति वाटिका वाटिका के पास मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश अजय उर्फ पिंटू शर्मा उर्फ अनुज (34) को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं मुकदमे

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 26 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें 18 लूट और 6 चेन स्नैचिंग के मामले शामिल हैं. वह दिल्ली में शाहदरा इलाके में हुई 15 लाख की लूट के मामले में फरार चल रहा था. पिंटू शर्मा सुरूरपुर बस्ती जनपद फैजाबाद का रहने वाला है. वह दो साल से दिल्ली के लक्ष्मी नगर ललिता पार्क के पास रह रहा था.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक दिल्ली पुलिस की एक टीम पिंटू शर्मा उर्फ अनुज की तलाश में लखनऊ आई थी. सर्विलांस के जरिए पुलिस को पिंटू के लखनऊ में मौजूदगी की जानकारी मिली थी. पुलिस कमिश्नर ने पिंटू की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम गठित की.

महानगर इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़

पुलिस को महानगर में स्मृति वाटिका जीआईसी ग्राउंड के पास पिंटू शर्मा की मौजूदगी की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम घेराबंदी ने कर दी. इससे पूर्व दिल्ली और लखनऊ पुलिस को देख पिंटू शर्मा ने उन पर फायर झोंक दिया. जवाब में दिल्ली और लखनऊ क्राइम ब्रांच टीम ने भी फायरिंग की और पिंटू शर्मा को दबोच लिया. मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान गोली पिंटू शर्मा के पैर में लगी है. पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस का दावा है कि वह खतरे से बाहर है. जख्म भरने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

शाहदरा में कंपनी के कैशियर से लूटे थे 15 लाख

पुलिस की माने तो अगस्त 2020 में अजय उर्फ पिंटू शर्मा उर्फ अनुज और बाइक सवार उसके 5 अन्य साथी दिनेश फाइटर, प्रभात, रजत, नदीम उर्फ कल्लू, परवीन ने लक्ष्मी नगर बैंक पैसा जमा करने जा रहे एक निजी कंपनी के कैशियर जितेंद्र को रास्ते में रोककर 15 लाख रुपये लूट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details