चमोलीःऔली में इनदिनों नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप चल रही है. इसी कड़ी में रविवार को हुई प्रतियोगिता में उत्तराखंड को पहला गोल्ड मिला है. ज्वाइंट सलालम के अंडर 14 वर्ग में उत्तराखंड के प्रियांशु कवाण ने यह गोल्ड जीता है. जबकि हिमाचल के सोहिल ठाकुर ने रजत और जम्मू-कश्मीर के रुमन अल मदीना ने कांस्य पदक हासिल किया. वहीं महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की श्वेता ठाकुर ने गोल्ड, उत्तराखंड की महक कवाण ने रजत और यूपी की मेघना ठाकुर ने कांस्य पदक जीता.
ज्वाइंट सलालम के अंडर 16 पुरुष वर्ग में जम्मू-कश्मीर के फैजान ने गोल्ड, हिमाचल प्रदेश के राहुल ठाकुर ने रजत और महाराष्ट्र के फयाज ने कांस्य पदक जीता. जबकि महिला वर्ग में जम्मू-कश्मीर की वर्धा ने गोल्ड, हिमाचल की पलक ठाकुर ने रजत और उत्तराखंड की भारती भुजवान ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
ये भी पढ़ेंःमनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार
महिला सीनियर वर्ग के सलालम में संध्या ने गोल्ड, आंचल ठाकुर ने रजत और वर्षा ठाकुर ने कांस्य पदक जीता. ये तीनों खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के हैं. इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जम्मू-कश्मीर के आरिफ मोहम्मद खान ने गोल्ड, हिमाचल के रजत ठाकुर ने रजत और सेना के देवेंद्र गुरुंग ने कांस्य पदक जीता.