लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सेना में खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग की है. प्रियंका ने लिखा कि सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना भारत के तमाम युवाओं का सपना होता है. इसके लिए देश के लाखों युवा कड़ी मेहनत से तैयारी करते हैं. मैंने देशभर में तमाम युवाओं के सेना में भर्तियों के परिणामों, नियुक्तियों में देरी व भर्ती रैली से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की तरफ आपका एवं आपकी सरकार का ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की है.
प्रियंका ने आगे लिखा कि वायु सेना में सैनिक की भर्ती (जनवरी 2020) के लिए नवंबर 2020 में परीक्षा हुई थी और उसका परिणाम भी नवंबर 2020 में ही आ गया था. सभी टेस्ट हो जाने एवं प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट आ जाने के बावजूद अभी तक इसकी एनरोलमेंट लिस्ट जारी नहीं की गई है. इस भर्ती से जुड़े युवाओं का कहना है कि एनरोलमेंट लिस्ट जारी करने की तिथि को बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा है. जनवरी 2020 की भर्ती की एनरोलमेंट लिस्ट तुरंत जारी की जाए. इसके अलावा वायु सेना में सैनिकों की भर्ती की एक और परीक्षा जुलाई 2021 में ली गई थी, जिसमें लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया था. इसका परिणाम अगस्त 2021 में आना था. लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें - ओपी राजभर, अब्दुल्ला आजम समेत कई विपक्षी विधायकों ने ली शपथ