उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका वाड्रा गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी पर कसा तंज - प्रियंका वाड्रा गांधी ने सीएम योगी पर कसा तंज

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं. उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर खीरी की घटना ने महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी. आखिर सरकार कब जागेगी.

प्रियंका वाड्रा गांधी.
सीएम योगी.

By

Published : Mar 18, 2020, 11:16 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार तीन साल पूरे होने पर जश्न मना रही है और अपनी उपलब्धियां गिना रही है. इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने योगी सरकार पर ट्वीट कर तंज कसा है. उन्नाव के बाद लखीमपुर खीरी जिले का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा है कि 'यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है'. झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं. उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर खीरी की घटना ने महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी. आखिर सरकार कब जागेगी.

प्रियंका वाड्रा गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी पर कसा तंज.

दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले में सदर कोतवाली इलाके में एक लड़की के घर में घुसकर एक लड़के पर चाकू के बल पर रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया था. परिजनों का कहना था कि शोर-शराबा सुनकर जब घर वालों ने आरोपी को घेरा तो लड़का किशोरी की नाक काट कर फरार हो गया था. पुलिस ने सदर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में लड़की के पिता ने लड़की की नाक चाकू से काटने की तहरीर दी थी. पुलिस ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

एएसपी शैलेंद्र लाल ने मीडिया को बताया कि लड़की की नाक पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट से चोट की गई है. चाकू से नाक काटी गई है. इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई है. इस घटना की खबर को टैग करते हुए प्रियंका गांधी ने महिला सुरक्षा के मसले पर भाजपा की योगी सरकार पर करारा तंज किया है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में यूपी की भाजपा सरकार को महिला सुरक्षा के मसले पर घेरा भी है. प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार से पूछा है कि आखिर वो कब जागेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details