प्रियंका गांधी ने भेजा कुली मुजीबुल्लाह को बधाई संदेश - प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में यात्रियों की सेवा कर रहे 80 वर्षीय कुली मुजीबुल्लाह को बधाई संदेश भेजा है. प्रियंका गांधी ने कोरोना काल में लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे लोगों की हौंसला अफजाई की है.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर 80 वर्षीय कुली मुजीबुल्लाह को प्रियंका का बधाई संदेश भेंट किया. कोरोना संकटकाल में मुजीबुल्लाह मुफ्त में ही यात्रियों की सेवा कर रहे हैं. इससे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी काफी प्रभावित हुईं और इन्हें असली कोरोना वारियर्स मानते हुए एक शुभकामना संदेश उनके नाम भेजा.
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी जब रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग कुली मुजीबुल्लाह से मिले तो उनका माला पहनाकर स्वागत किया. उनके कार्यों की जमकर सराहना की. इस दौरान शाहनवाज आलम ने मुजीबुल्लाह को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का वह बधाई पत्र भेंट किया, जो उनके नाम भेजा गया था. प्रियंका गांधी का शुभकामना संदेश पाकर मुजीबुल्लाह काफी खुश नजर आए. उन्होंने प्रियंका को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.
दरअसल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हमेशा ऐसे लोगों से प्रभावित होती हैं जो कोरोना काल में लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं. इतने बुजुर्ग होने के बावजूद मुजीबुल्लाह लोगों का मुफ्त में ही सामान ढो रहे हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि जब भी कोरोना काल की याद की जाएगी तो कोरोना वॉरियर्स मुजीबुल्लाह को भी सब याद करेंगे.