लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर किसानों को गन्ने का उचित मूल्य दिए जाने की मांग की है. साथ ही सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने, फसलों का उचित मूल्य नहीं देने का भी आरोप मढ़ा है. प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से आशा की है कि उनकी सरकार किसानों को न्याय देने का काम करेगी.
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग - धान की मूल्य वृद्धि
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सीएम को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया है कि वह गन्ना किसानों और धान के किसानों की परेशानी समझें और उनका निवारण करें. साथ ही फसलों का उचित मूल्य देने का काम करें.
पत्र में लिखा है गन्ना किसानों की समस्या
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को संबोधित पत्र में कहा है कि आपकी सरकार ने अभी गन्ना मूल्य घोषित किया है. मुझे आश्चर्य हुआ कि पिछली पेराई सत्र से गन्ना मूल्य एक भी रुपया नहीं बढ़ा है. जबकि आपकी सरकार में खाद का दाम दोगुना हो गया. बिजली के बिल में लगातार वृद्धि हुई, निराई, गुड़ाई में मजदूरी बढ़ी है. किसानों की लागत बढ़ती जा रही है लेकिन उनकी फसलों का दाम नहीं बढ़ रहा है.
धान के मूल्य वृद्धि का भी मुद्दा उठाया
प्रियंका आगे लिखती हैं कि सिर्फ इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का लगभग हजारों करोड़ रुपया बकाया है. कमोबेश यही हालात धान की फसल के साथ भी है. प्रदेश सरकार ने धान मात्र 1850 प्रति कुंतल खरीदने की घोषणा की है. धान के किसानों की लागत लगातार बढ़ी है. उनको भी उचित दाम नहीं मिल रहा है. प्रियंका गांधी ने लिखा की आप से मेरा अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश का किसान संकट की घड़ी से गुजर रहा है. किसानों के दर्द और उनके संघर्ष को समझते हुए आपकी सरकार का कर्तव्य बनता है कि उन्हें उनकी फसलों के सही दाम दिलाएं.