लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि बेरोजगार युवा कुछ समय से पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं. इसलिए उनकी समस्याओं पर ध्यान दिया जाए. पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री की अच्छी सेहत की उम्मीद जताई.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार को आगाह करती रहती हैं. साथ ही समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने से भी पीछे नहीं हटती हैं. कोरोना काल में प्रवासियों को राजस्थान से उत्तर प्रदेश लाने के लिए उन्होंने बसों की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था तो अब उन्होंने प्रदेश के युवा बेरोजगारों की फिक्र करते हुए सीएम योगी को पत्र भेजा है.
प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है, 'उत्तर प्रदेश का युवा बहुत परेशान और हताश है. कुछ दिनों पहले ही मैंने 12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की. इस शिक्षक भर्ती में 24 जनपद शून्य घोषित हैं यानी कि इन 24 जिलों में कोई जगह नहीं खाली थी, लेकिन अन्य जिलों की वैकेंसी के लिए इन बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया. काउंसलिंग में हिस्सा लिया. इनको विद्यालय आवंटित हुए, नियुक्ति पत्र भी छपे, मगर मिले नहीं. अब तीन साल बीत जाने के बाद भी इन प्रतिभावान युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पाई है.'