उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से रामपुर जा रहीं प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां टकराईं - किसान नवरीत सिंह की मौत

दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर परेड के दौरान रामपुर के रहने वाले एक युवा किसान नवरीत सिंह की मौत हो गई थी. गुरुवार को उसका तेरहवीं का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कुछ और भी नेता इसमें शामिल होंगे. इस दौरान रास्ते में उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

प्रियंका आज रामपुर में मृतक किसान परिवार से करेंगी मुलाकात
प्रियंका आज रामपुर में मृतक किसान परिवार से करेंगी मुलाकात

By

Published : Feb 4, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:08 PM IST

लखनऊ: दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान रामपुर जिले के नवरीत सिंह नाम के 25 वर्षीय एक युवा किसान की मौत हो गई थी. गुरुवार को उसका तेरहवीं का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रामपुर पहुंच रही हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के कुछ और नेता भी आ रहे हैं. वहीं सपा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत गुट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह भी पहुंचेंगे. गुरुवार सुबह प्रियंका गांधी दिल्ली से रामपुर के लिए रवाना होंगी. इससे पहले प्रियंका गांधी हाथरस में एक दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश आईं थी. अब गुरुवार को वे रामपुर आ रही हैं. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इसकी पुष्टि की है.

प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां टकराईं

प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी बीजेपी नेता की गाड़ी से टकराई

अमरोहा जनपद के नेशनल हाईवे स्थित जोया कस्बे के पास कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी बीजेपी जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी की गाड़ी से टक्करा गई, जिसके बाद एक के बाद एक कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस मामले में पता लगा कि जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी की गाड़ी उनका कोई परिचित चला रहा था. वह परीक्षा देने जा रहा था तभी यह हादसा हुआ है. इस मामले क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

सुबह डिबडिबा पहुंचेंगी प्रियंका गांधी

रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के डिबडिबा गांव निवासी 25 वर्षीय नवरीत सिंह उर्फ नेवी की दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान मौत हो गई थी. दो वर्ष पूर्व ही नवरीत की शादी हुई थी. किसान आंदोलन में शुरू से ही वह सक्रिय था. 23 जनवरी को अपने कई दोस्तों के साथ नवरीत ने दिल्ली कूच किया था. अचानक खबर आई कि किसान आंदोलन के दौरान नवरीत की मौत हो गई है, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया था.

शुरुआत में यह भी बात सामने आई कि पुलिस की गोली से नवरीत की मौत हुई. हालांकि बाद में यह खबर सही नहीं निकली. सामने आया कि ट्रैक्टर पलटने की वजह से नवरीत के सिर में चोट लग गई थी, जिससे उसकी मौत हुई थी. नवरीत की मौत के बाद राजनीति भी गरमा गई थी. राजनीतिक दलों ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

प्रियंका के साथ ये लोग भी होंगे शामिल

रामपुर में गुरूद्वारा कलगीधर खालसा दरबार डिबडिबा फार्म थाना बिलासपुर पर करीब दस बजे से किसान आंदोलन में मृतक नवरीत सिंह का अंतिम अरदास महान शहादत समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उत्तराखण्ड कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़,राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जंयत चैधरी, यूपी/उत्तराखण्ड सिख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जसवीर सिंह विर्क, सपा नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चैधरी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत गुट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह, ये सभी लोग मृतक किसान की तेहरवीं में शामिल हो सकते हैं.

हाथरस के बाद अब रामपुरहाथरस में हुई घटना के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गांधी के साथ हाथरस आईं थीं. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी. इसे लेकर उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को घेरा भी था. अब एक बार फिर वे रामपुर आ रही हैं. हालांकि इस बार उनके साथ राहुल गांधी नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details