लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर प्रियंका गांधी अब डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहीं हैं. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी का आगमन होगा. वे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में लोगों से मिलकर वोट डालने की अपील करेंगी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी बख्शी का तालाब सीट से उम्मीदवार ललन कुमार सहित सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रुद्रदमन सिंह बबलू के पक्ष में भी जनसंपर्क करेंगी.
प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह हैं. पूर्वी विधानसभा सीट से प्रत्याशी मनोज तिवारी प्रियंका गांधी के स्वागत को लेकर तैयार हैं. हालांकि उन्हें इस बात का मलाल जरूर है कि अगर प्रियंका गांधी पूर्वी विधानसभा सीट समेत लखनऊ में पार्टी के पक्ष में पहले से प्रचार कर देतीं तो रिजल्ट और शायद बेहतर होता.