उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में प्रियंका गांधी करेंगी जनसभा, उम्मीदवारों के लिए मांगेंगी वोट - तालाब सीट से उम्मीदवार ललन कुमार

यूपी विधानसभा चुनावों में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर प्रियंका गांधी डोर टू डोर जनसंपर्क कर रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी का आगमन होगा. वे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में लोगों से मिलकर वोट डालने की अपील करेंगी.

etv bharat
लखनऊ में प्रियंका गांधी की जनसभा

By

Published : Feb 21, 2022, 2:22 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर प्रियंका गांधी अब डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहीं हैं. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी का आगमन होगा. वे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में लोगों से मिलकर वोट डालने की अपील करेंगी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी बख्शी का तालाब सीट से उम्मीदवार ललन कुमार सहित सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रुद्रदमन सिंह बबलू के पक्ष में भी जनसंपर्क करेंगी.

प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह हैं. पूर्वी विधानसभा सीट से प्रत्याशी मनोज तिवारी प्रियंका गांधी के स्वागत को लेकर तैयार हैं. हालांकि उन्हें इस बात का मलाल जरूर है कि अगर प्रियंका गांधी पूर्वी विधानसभा सीट समेत लखनऊ में पार्टी के पक्ष में पहले से प्रचार कर देतीं तो रिजल्ट और शायद बेहतर होता.

लखनऊ में प्रियंका गांधी की जनसभा

यह भी पढ़ें- मलिहाबाद में भाजपा विधायक का वीडियो वायरल, वोट मांगने गईं प्रत्याशी का ग्रमीणों ने किया विरोध

उनका कहना है कि उनकी टक्कर किसी से है ही नहीं. मंत्री आशुतोष टंडन ने कोई काम नहीं किया है, तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग भदौरिया पिछले पांच साल में एक बार भी अपनी विधानसभा के लोगों से मिले ही नहीं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details