लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी हाल ही में घोषित हुई कांग्रेस की तमाम कमेटियों के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगी. सभी पदाधिकारियों के टास्क तय करेंगी कि उन्हें क्या करना है किस तरह रणनीति बनाकर काम को अंजाम देना है. हालांकि अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है कि कब प्रियंका गांधी सभी पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगी, लेकिन कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द वर्चुअल मीटिंग कर पदाधिकारियों को प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने के लिए गुरु मंत्र देंगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रियंका करेंगी संवाद, तय करेंगी हर कमेटी का टास्क - प्रियंका की वर्चुअल मीटिंग
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती देने के लिए कई स्तरों पर काम किया जा रहा है. उन्हीं में एक 7 कमेटियों का गठन है. अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी इन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिशा-निर्देश देंगी. वे हर कमेटी की जिम्मेदारी भी तय करेंगी.
![वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रियंका करेंगी संवाद, तय करेंगी हर कमेटी का टास्क प्रियंका गांधी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8739722-728-8739722-1599653401225.jpg)
पिछले दिनों यूपी कांग्रेस के लिए सात नई कमेटियों का गठन किया गया है. एक तरफ कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है. दूसरी तरफ सात कमेटियों के जरिये एक मजबूत व्यूह रचना की गई है, जिसको आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी तैयारी के बतौर देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश की प्रभारी और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, पंचायतों के चुनाव के लिए पंचायती राज चुनाव तैयारी समिति, प्रचार-प्रसार कमेटी, प्रशिक्षण एवं कैडर निर्माण समिति, मेनिफेस्टो निर्माण समिति, सदस्यता अभियान समिति और संपर्क एवं जॉइनिंग समिति बनाई है. इसके साथ ही साथ वह उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार के बाद सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देश देंगी. आगामी संगठन निर्माण और रणनीतियों पर चर्चा करेंगी. सात सितम्बर को प्रदेश कमेटी में विस्तार हुआ है. संगठन विस्तार में दो उपाध्यक्ष, छह महासचिव, 22 सचिवों और प्रदेश में संगठन का कामकाज देखने के लिए दो संगठन सचिव बनाए गए हैं.