लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं. 6 और 7 दिसंबर को लखनऊ में रहकर वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और संगठन के कामकाज की समीक्षा भी करेंगी.
प्रियंका गांधी के इस दौरे को 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली के सिलसिले में भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उन्होंने राजधानी लखनऊ में शांति मार्च का नेतृत्व किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश में उनके खास समझे जाने वाले अजय कुमार को अध्यक्ष बनाया गया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के कार्यकाल में प्रियंका गांधी का यह पहला दौरा होगा. पिछले दिनों कांग्रेस में 10 बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऐसे में समझा जा रहा है कि प्रियंका गांधी उन लोगों से भी मुलाकात कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आएगा अनुपूरक बजट