उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, 1000 बसें चलाने की मांगी अनुमति - lucknow congress committee

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सीएम योगी को लिखे पत्र में प्रियंका ने प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी है.

etv bharat
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी को लिखा पत्र.

By

Published : May 16, 2020, 4:23 PM IST

लखनऊ:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी से मजदूरों के लिए 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा और महासचिव का पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपा. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आरके चौधरी और श्याम किशोर शुक्ला शामिल रहे.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी को लिखा पत्र.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र में लिखा है कि लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के मजदूर देश के कोने-कोने से पलायन कर वापस लौट रहे हैं. लगातार सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बावजूद पैदल आ रहे इन मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. राष्ट्र निर्माता मजदूरों को इस तरह नहीं छोड़ा जा सकता है, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी इनकी मदद करने के लिए तैयार है.

उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रदेश में अब तक करीब 65 मजदूरों की अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है. जो कि सूबे में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या से भी अधिक है. प्रियंका वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में लिखा है कि पलायन करते हुए, बेसहारा प्रवासी श्रमिकों के प्रति कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 500 बसें गाजीपुर, गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा बॉर्डर से चलाना चाहती है. साथ ही कांग्रेस का कहना है कि इसका पूरा खर्चा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) वहन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details