उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पत्रकार सुरक्षित नहीं, प्रतापगढ़ में पत्रकार की निर्मम हत्या दुःखद: प्रियंका गांधी - प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या

प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या के बाद यूपी की कानून व्यवस्था पर प्रियंका गांधी ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार बताए कि जब पत्रकार ने सुरक्षा मांगी थी तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई.

congress  priyanka gandhi  yogi government  priyanka gandhi vadra  journalist murder in pratapgarh  lucknow news  लखनऊ खबर  लखनऊ न्यूज  प्रियंका गांधी ट्वीट  यूपी में पत्रकार की हत्या  प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या  योगी सरकार
प्रियंका गांधी.

By

Published : Jun 14, 2021, 10:05 PM IST

लखनऊः प्रतापगढ़ में एक न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकार और पत्रकारिता पर हमले हो रहें हैं. जिस पत्रकार ने शराब माफिया से जान का खतरा बताते हुए 12 जून को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. उस पत्रकार का 13 जून की रात को सड़क किनारे शव मिलना, अपने पीछे कई सवाल खड़े करता है.

योगी सरकार बताए शराबियों को संरक्षण या पत्रकारों को

प्रियंका ने कहा कि पुलिस भले ही इसे दुर्घटना बता कर क्रूर शासन और लचर प्रशासन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला पत्रकार का शव अपनी कहानी खुद ही बता रहा है कि यह हत्या है. योगी के शासन काल में अब तक प्रदेश भर में जहरीली शराब से सैकड़ों मौतें हुई हैं. ऐसे में शराब माफिया के खिलाफ खबर चलाने वाले पत्रकारों को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है. योगी सरकार बताए कि जब पत्रकार ने सुरक्षा मांगी थी तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. सरकार स्पष्ट करे कि वो शराब माफिया के साथ है या निष्पक्ष पत्रकारों के साथ. कांग्रेस महासचिव ने मृतक पत्रकार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो. मृतक के परिजन को तत्काल 50 लाख का मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए.

प्रियंका गांधी का ट्वीट.

इसे भी पढ़ें- बलिया: टीवी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

छह सदस्यीय कमेटी का गठन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का छह सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल 15 जून को प्रतापगढ़ पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलेगा. उनसे घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेगा और इस सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन से मिलकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग करेगा. मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में विधायक और उपाध्यक्ष कांग्रेस सोहिल अख्तर अंसारी, प्रदेश महासचिव सुशील पासी, प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जयकरण वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार मिश्रा और उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी शामिल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details