लखनऊ:राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने कहा 'संकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है. कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है. मगर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है. जनता जवाब देगी.'