लखनऊ:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने महिला सुरक्षा और शिक्षा के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को इस मुद्दे पर फेल बताते हुए कहा कि सभी लोग महिला सुरक्षा और शिक्षा के अधिकार के लिए काम करें.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानपुर की 18 वर्षीय युवती महिमा के आत्महत्या की खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि आर्थिक तंगी की वजह से एक युवती को शिक्षा से वंचित होना पड़ा और इसके परिणाम स्वरूप उसने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें-प्रयागराज: पति-पत्नी समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या, मौके पर पहुंचे DIG
अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा कि- 'आर्थिक तंगी से जूझ रही महिमा पढ़ाई नहीं कर पाई तो उसने अपनी जान दे दी. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का ध्यान ऐसे किसी मुद्दे पर नहीं जाता है. हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हर महिमा के शिक्षा और सुरक्षा के हक को कायम करेंगे.'
ये भी पढ़ें- CAA PROTEST: मायावती बोलीं- बिना जांच निर्दोषों को जेल भेजना शर्मनाक
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि प्रदेश में जो हालात हो गए हैं. ऐसे में हर एक संवेदनशील शख्स का चिंतित होना स्वाभाविक है. प्रियंका गांधी ने भी ऐसी ही चिंता जाहिर की है. योगी सरकार को सोचना चाहिए कि आखिर वह महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा के मुद्दे पर कब संवेदनशील होगी.