लखनऊ: सोनभद्र नरसंहार के तीन दिनों बाद घटना स्थल पर सीएम योगी के जाने पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सीएम के दौरे का स्वागत किया है. साथ ही निशाना भी साधा है.
सीएम योगी के सोनभद्र दौरे पर प्रियंका का ट्वीट, कहा- 'देर से सही, लेकिन स्वागत योग्य कदम' - प्रियंका गांधी का सीएम योगी के सोनभद्र दौरे को लेकर ट्वीट
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के सोनभद्र दौरे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर इसे देर से सही, लेकिन स्वागत योग्य कदम बताया है. उन्होंने कहा कि आखिर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद सरकार को लगा कि कोई गंभीर घटना हुई है.
प्रियंका गांधी का सोनभद्र दौरा.
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर कसा तंज-
- प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के सोनभद्र दौरे का ट्वीट कर स्वागत किया.
- प्रियंका ने इसे 'देर से सही, लेकिन स्वागत योग्य कदम' बताया है.
- उन्होंने कहा कि पीड़ितों के साथ खड़ा होना सरकार का फर्ज़ है.
- अपना फर्ज़ पहचानना अच्छा है.
- प्रियंका ने आगे लिखा है कि उम्भा को लम्बे समय से न्याय की प्रतीक्षा है.
- अपेक्षा है उम्भा के पीड़ितों को न्याय मिलेगा और उनकी 5 मांगो को माना जाएगा.
इसके पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि उम्भा गांव के पीड़ितों की आवाज का जब कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं, न्यायपसंद लोगों ने साथ दिया तब उप्र सरकार को भी लगा कोई गम्भीर घटना घटी है. आज जो घोषणाएं की गयी हैं. उन पर जल्द अमल हो. आदिवासियों को जमीन का मालिकाना हक मिले और सबसे जरूरी कि गांव के लोगों को पूरी सुरक्षा हो.