लखनऊ:यूपी में 69 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती में धांधली का खुलासा होने के बाद कांग्रेस पार्टी योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही है. मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सोशल मीडिया पर लाइव चर्चा की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए, प्रदेश की जनता से आगे बढ़कर संघर्ष करने की अपील की.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सुपर टेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत के बाद अपने बयान में कहा कि, युवाओं में परीक्षा परिणाम को लेकर बहुत आक्रोश है. हाल यह है कि जो भी प्रतियोगी परीक्षाएं हो रही हैं. उन सब में बार-बार घोटाला और भ्रष्टाचार हो रहा है. इससे युवाओं का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है.