लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra ) ने सरकार से मंहगाई (Inflation) को लेकर एक सीधा सवाल पूछा है. कहा कि 'आप इधर उधर की बात न करें, ये बताएं कि ये लूट कब बंद होगी' प्रियंका ने कहा कि ‘चाहे रसोई का बजट हो या खेत की लागत या फिर ढुलाई का खर्च, इन सबके बढ़ जाने से समाज का हर वर्ग परेशान है. प्रियंका ने कहा कि, जब तक जनता को राहत नहीं मिलती, तबतक कांग्रेस पार्टी (Congress Party) सड़कों पर संघर्ष जारी रखेगी.
प्रियंका गांधी के हवाले से प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद ने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है. तभी से प्रदेश में लगातार आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. पिछले छह माह के अंदर डीजल के दाम (price of diesel ) डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं. रसोई गैस के दामों में भी 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. खाद्य तेलों के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. फल, सब्जी, दाल, इन सभी वस्तुओं के दामों में लगातार उछाल आ रहा है, जिसके कारण आम आदमी को दो वक्त का खाना भी मुश्किल से मिल रहा है. लगातार बढ़ती हुई मंहगाई व बेरोजगारी (Unemployment) के कारण उत्तर प्रदेश, देश के भूख सूचकांक (hunger index) में नीचे से तीसरे नम्बर पर है और प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले की संख्या भी बढ़ती चली जा रही है, जिसकी ओर नीति आयोग (NITI Aayog एसडीजी) ने भी अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 में बताया है. आज उत्तर प्रदेश गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में देश के सभी राज्यों से आगे है. प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हिलाल अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में महंगाई का मुद्दा लगातार उठाती रहेगी और संघर्ष से जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी.
इसे भी पढ़ें-जनता के मुद्दों पर सवाल करेंगे और आंदोलन भी : प्रियंका गांधी वाड्रा
भाजपा की नीतियों से जनता पर संकट