लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जिला और शहर अध्यक्षों से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित किया. प्रियंका ने सभी जिला और शहर अध्यक्षों से कोरोनावायरस महामारी में जनता के साथ खड़े होने की बात कही. प्रियंका की अपील के बाद अब जिला और शहर अध्यक्ष मिलकर लोगों की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं.
जनता की करें मदद, सावधानी बरतें
प्रदेश में हजारों लोग रोजाना कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लोगों को अस्पताल में न बेड मिल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन. ऐसे में कोरोना पीड़ितों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी मदद को भी कोई आगे नहीं आ रहा है. महामारी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से जनता की मदद करने की बात कही है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महासचिव ने पदाधिकारियों से अपील की कि वे इस महामारी में जनता के साथ खड़े हों, लोगों की मदद के लिए आगे आएं.