लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दलित विरोधी सिद्ध करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित लवकुश वाल्मीकि बस्ती (Lavkush Valmiki Basti) पहुंची. यहां उन्होंने झाड़ू लगाई (Priyanka Gandhi Ne Lagai Jhadu) और अनेक लोगों के घरों में जाकर उनसे मुलाकात की. प्रियंका ने सीतापुर के गेस्ट हाउस में अपने झाड़ू लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर सफाई करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उन पर आरोप लगाए थे.
प्रियंका गांधी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी ने भी झाड़ू लगाने पर उनका मजाक उड़ाया था. आरोप है कि सीएम योगी ने कहा है कि जनता ने उन्हें झाड़ू लगाने लायक छोड़ा है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि झाड़ू लगाना कोई बुरी बात नहीं है. देश की हजारों लाखों महिलाएं झाड़ू लगाती हैं. जिससे सफाई होती है. भाजपा की दलित विरोधी सोच है. इसलिए उन्होंने ऐसी बात की.
इस बस्ती में प्रियंका गांधी कई घरों में गईं. यहां उन्होंने महिलाओं से बातचीत की. उनके बच्चों से मुलाकात की. एक बच्चे के बारे में उन्हें पता चला कि कुछ दिन पहले उसका जन्मदिन था. बच्चे को उन्होंने हैप्पी बर्थडे बोला. इसके अलावा एक दिवंगत कार्यकर्ता के परिवार के लोगों से भी भेंट की.