उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने दलित किशोरी की पिटाई का वीडियो किया शेयर, बोलीं-24 घंटे में न हुई कार्रवाई तो होगा प्रदर्शन - etv bharat up news

यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें एक व्यक्ति दलित लड़की की बेरहमी से पिटाई कर रहा है.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 29, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:13 PM IST

लखनऊ: एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के कसीदे पढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी लगातार कानून के मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. ताजा मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने दलित बच्ची की पिटाई का एक वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है.

प्रियंका के ट्वीट से मचा घमासान
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें एक लड़की को एक व्यक्ति बेरहमी से पीट रहा था, उसके (लड़की) तलवे पर बेरहमी से डंडों की बरसात कर रहा है.

प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है. योगी आद‍ित्‍यनाथ जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं और 135 महिलाओं के खिलाफ, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है. इसके आगे उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए लिखा कि अगर इस मामले में 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होती है और अपराधियों को नहीं पकड़ गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी.

अमेठी जिले की बताई जा रही घटना
घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में एक आरोपित बेड पर बैठा है और उसका साथी डंडे लेकर खड़ा है और किसी बात से नाराज होकर किशोरी को बेड पर बैठा युवक उसे फर्श पर पेट के बल लेटने को कह रहा. दूसरा युवक उसकी पीठ पर पैर रखकर चढ़ गया है. पास में खड़ी कुछ महिलाएं भी उन दरिंदे युवकों की मदद कर रही हैं. वीडिया में साफ देखा जा सकता है कि किशोरी को पीठ के बल लिटाकर उसके दोनों पैर के तलवों पर जमकर लाठियां बरसाई जा रही हैं.


ये थी वह घटना:मोबाइल चोरी के आरोप में दलित किशोरी को दी 'तालिबानी सजा'

Last Updated : Dec 29, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details