उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69000 शिक्षक भर्ती मामलाः प्रियंका गांधी ने बताया यूपी का व्यापमं घोटाला, दी आंदोलन की चेतावनी - allahabad high court

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में चल रही शिक्षक भर्ती परीक्षा विवाद पर कहा है कि यह 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उत्तर प्रदेश का व्यापमं है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं है.

lucknow news
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट.

By

Published : Jun 8, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 2:06 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का बीते दिनों परिणाम घोषित किया गया था. हालांकि परिणाम आने के बाद ही एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भर्ती पर अंतरिम रोक लगा दी.

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम आने के बाद इसमें विवाद हो रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट करते हुए इसे 'व्यापमं' घोटाला बताया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि '69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उप्र का व्यापमं घोटाला है. इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं.'

प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 'डायरियों में स्टूडेंट्स के नाम, पैसे का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में बड़ी हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना-ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों पर जुड़े हैं.' प्रियंका गांधी ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा है कि 'मेहनत करने वाले युवाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. सरकार अगर न्याय नहीं दे सकी तो इसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा.'

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार द्वारा गत आठ मई को परीक्षा परिणाम घोषित करने संबधी नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कहा है कि चयन की सारी अग्रिम प्रक्रिया अगली सुनवाई तक रुकी रहेगी. सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details