उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा- महिला अपराधों में यूपी नंबर वन - lucknow live news

उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी पूरे देश में अपराध के मामले में नंबर एक है.

etv bharat
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.

By

Published : Dec 6, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 7:29 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी पूरे देश में अपराध के मामले में नंबर एक है. उन्होंने कहा कि उन्नाव में पिछले 11 महीने में 90 दुष्कर्म की घटनाएं हुईं हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.


कार्यकर्ताओं से मिलने तथा मीटिंग करने आई थी लखनऊ
प्रियंका गांधी ने बताया कि वह कार्यकर्ताओं से मिलने तथा दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस की रैली को लेकर मीटिंग करने आई थी. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी की स्ट्रेटजी प्लानिंग कमेटी की मीटिंग भी थी. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे आगे आकर चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि उनके हाथ में सत्ता आ सके, ताकि जब अपनी सुरक्षा की जरूरत पड़े तो वो उसका इस्तेमाल कर सकें.

सरकार कानून लागू करे

हैदराबाद रेप कांड मामले में शुक्रवार को हुए एनकाउंटर पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकारों का कर्तव्य होता है कि कानून व्यवस्था को लागू करें. मुझे अभी विस्तृत तौर पर पता नहीं कि वहां क्या हुआ. इसलिए टिप्पणी करना गलत होगा. उनसे जब पूछा गया कि क्या महिला अपराध मामलों में कड़े कानून की जरूरत है तो उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के बाद कानून बहुत ही स्पष्ट बन गया है. फास्ट ट्रैक कोर्ट का प्रावधान है उनको लागू करना है. यह सरकार की जिम्मेदारी है.

अगर सरकार ने कानून का ठीक से पालन कराया तो महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार को रोका जा सकता है. एक प्रदेश में स्थित आप बनाएंगे कि किसी महिला के साथ अत्याचार हो रहा है और 4 महीने में अपराधी को 2 महीने में बेल पर छोड़ दिया जाएगा तो आप कानून व्यवस्था को लागू नहीं कर रहे हैं. कानून लागू करेंगे तो महिलाओं के साथ अपराध कम होगा.
इसे भी पढे़ं:- 2 दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी

Last Updated : Dec 7, 2019, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details