उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करा रही है सरकार: प्रियंका गांधी - एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव

प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव के फोन टेपिंग के आरोप पर कहा कि वो सब छोड़िए, इस वक्त मेरे बच्चों के इंटाग्राम अकाउंट तक हैक हो रहे हैं. सरकार के पास और कोई काम नहीं है क्या?

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 21, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 5:00 PM IST

लखनऊः राजधानी पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi) ने फोन टेपिंग पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे हैं. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले सरकार पर फोन टेपिंग का आरोप लगाया था. जिसके बाद इसी को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ गया था.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया है. जिसका असर भी अब साफ दिखने लगा है. महिलाओं के साथ प्रयागराज में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद स्थापित किया, तो प्रियंका ने इसे अपने लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे को सफल बताया. इससे प्रियंका गांधी काफी खुश भी हैं.

प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस

वहीं जब प्रियंका से एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के फोन टेपिंग के आरोप पर सवाल किया गया तो उन्होंने उसको टाल दिया. लेकिन कहा कि मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे हैं. सरकार को और कोई दूसरा काम नहीं है क्या?

प्रदेश मुख्यालय से रवाना होने से पहले प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे यह कहना है उत्तर प्रदेश की महिलाओं, मैंने आपसे क्या कहा था, अपनी शक्ति को पहचानो. आज आपकी शक्ति के सामने इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झुक गए हैं. समझ गए हैं कि महिलाएं खड़ी हो गई हैं. पांच सालों से क्यों नहीं यह घोषणा की, आज क्यों कर रहे हैं. चुनाव से पहले क्यों. इसकी वजह यह है कि महिलाएं जागरूक हो गई हैं. महिला उठ गई हैं. मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा हमने दिया. जिससे महिला जाग गई है. वे कह रही हैं कि मेरा हक दो, इसलिए आज नरेंद्र मोदी को भी झुकना पड़ा. मैं बहुत खुश हूं. फोन टैपिंग के मामले पर प्रियंका गांधी ने कहा कि फोन टैपिंग छोड़िए. मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे हैं सरकार के पास कुछ काम और नहीं है क्या?

इसे भी पढ़ें- हमारे फोन टैप कर रही यूपी सरकार, हर शाम योगी आदित्यनाथ सुनते हैं रिकॉर्डिंग: अखिलेश यादव

आपको बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं थीं. यहां पर उन्होंने राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की. प्रशिक्षण कार्यक्रमों के ट्रेनरों से भी मुलाकात की. इसके बाद कांग्रेस कार्यालय से रवाना हो गईं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 21, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details