नई दिल्ली:जेएनयू में रविवार को जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि लेफ्ट के छात्रों ने मारपीट की. वहीं लेफ्ट के छात्रों का आरोप है कि एबीवीपी छात्रों ने उनके साथ मारपीट की है.
जेएनयू बवाल: घायल छात्रों से मिलने ट्रॉमा सेंटर पहुंची प्रियंका गांधी - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
जेएनयू बवाल में घायल छात्रों से मिलने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नई दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. वहां मौजूद कुछ लोगों ने प्रियंका गांधी के अंदर जाने का विरोध भी किया.
प्रियंका गांधी पहुंची ट्रॉमा सेंटर.
इसी बीच घायलों का हाल जानने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची. यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की. इस बीच सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए. मीडियाकर्मियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने प्रियंका गांधी के अंदर जाने का विरोध भी किया.