उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं प्रियंका, अधिवक्ताओं के साथ की बैठक - लखनऊ समाचार

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ मीटिंग की.

etv bharat
लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी.

By

Published : Dec 30, 2019, 1:44 PM IST

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा चौथे दिन भी राजधानी में हैं. सोमवार सुबह वह पार्टी कार्यालय पहुंचीं. यहां वह पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ मीटिंग में हिस्सा ले रही हैं. नागरिकता संशोधन कानून ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहे लोगों की पैरवी के बारे में इस मीटिंग में रणनीति तैयार की गई.

कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं प्रियंका गांधी.

कांग्रेस संगठन को चार्ज करने की कोशिश में जुटी प्रियंका गांधी लगातार मीटिंग के जरिए लोगों और कार्यकर्ताओं का मन टटोल रही हैं. सोमवार को उन्होंने लखनऊ के अधिवक्ताओं को पार्टी कार्यालय में बुलाया. इस दौरान अधिवक्ताओं के साथ होने वाली बैठक में नागरिकता संशोधन कानून मामले में पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहे लोगों की पैरवी के बारे में रणनीति तय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details