लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तैयारी में इस बार सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार बना है. सबसे पहले बसपा प्रमुख मायावती जो कि सोशल मीडिया से हमेशा से दूरी बनाकर चल रही थीं, ने अपना ट्विटर अकाउंट बनाया. उसके बाद अब प्रियंका गांधी ने भी अपना ट्विटर अकाउंट बना लिया है. ऐसा लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही किया गया है.
पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा आईं ट्विटर पर, फॉलोअर्स की संख्या 16 हजार से पार - twitter account
उनके ट्विटर हैंडल से खबर लिखे जाने तक एक भी पोस्ट नहीं किया गया था. इसके बाद भी उनके फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में जीतोड़ मेहनत करना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव में बसपा और सपा के गठबंधन की बात साफ न होने के बाद इस प्रयास में और भी तेजी देखी जा रही है. प्रियंका गांधी ने भी जनता के बीच अपने चुनावी मैदान में उतरने का संदेश देना शुरू कर दिया है. पार्टी हाईकमान यानि भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी ने उनके जिम्मे उत्तर प्रदेश सौंपा है.
इसी बीच अब खबर ये है कि प्रियंका गांधी ने अपना ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट बना लिया है. उनके ट्विटर हैंडल से खबर लिखे जाने तक एक भी पोस्ट नहीं किया गया था. इसके बाद भी उनके फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खबर लिखे जाने तक उनके कुल फॉलोअर की संख्या 16,260 हो गई है.