लखनऊः इसी माह 28 दिसंबर को कांग्रेस का स्थापना दिवस है. इस स्थापना दिवस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को यूपी मुख्यालय आना है, लेकिन प्रियंका का स्थापना दिवस पर आने का कार्यक्रम फिलहाल टल सकता है. इसकी वजह है अब तक कार्यालय का काम पूरा न हो पाना है. पिछले साल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर प्रियंका लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर आईं थीं.
इंदिरा ने जिस मंच का किया था उद्घाटन, अब सबूत तक नहीं
इन दिनों कांग्रेस कार्यालय में बड़ा सा ऑडिटोरियम और मंच बनाया जा रहा है. जिस मंच का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने किया था वर्षों पुराने उस मंच को तोड़ दिया गया है. अब इसके सबूत भी नहीं बचे हैं. अब एक विशाल सभागार तैयार किया जा रहा है, साथ ही उस पर भारी-भरकम स्टेज बनाया जा रहा है. तीन माह पहले जब निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो हर हाल में 28 दिसंबर से पहले काम पूरा किए जाने का लक्ष्य था, लेकिन बीच में कांग्रेस के पदाधिकारियों में ही आपसी बातचीत में काम रोकना पड़ गया. इसके चलते अभी काफी काम बचा हुआ है. ऑडिटोरियम के स्थान पर अभी मिट्टी का ढेर लगा हुआ है. ऐसे में अधूरे काम के चलते प्रियंका का लखनऊ दौरा पूरा हो पाने की संभावना बेहद कम है.