लखनऊः आगामी विधानसभा चुनाव (up election 2022) के मद्देनजर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर कई कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने चुनावी रणनीति पर मंथन किया. लगभग साढ़े चार घंटे तक प्रियंका गांधी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भविष्य की चुनावी रणनीति तैयार की. इस दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने से लेकर प्रचार तक के हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा कर पदाधिकारियों से राय ली.
इलेक्शन कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक चेयरमैन निर्मल खत्री व अन्य सदस्यों के साथ हुई, जिसमें प्रियंका गांधी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि किस तरह से इलेक्शन में समन्वय स्थापित करना है.
प्रियंका गांधी ने पदाधिकारियों से उनकी राय ली और चुनाव में जुट जाने के लिए कहा. मेनिफेस्टो कमेटी के पदाधिकारियों के साथ भी राष्ट्रीय महासचिव ने बैठक कर कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर मंथन किया.
उन्होंने पार्टी की प्रतिज्ञाओं को सभी लोगों के बीच पहुंचाने के साथ ही मेनिफेस्टो में और क्या मुद्दे जोड़े जा सकते हैं इसे लेकर भी पीएल पुनिया से विचार-विमर्श किया. साथ ही अन्य सदस्यों से भी उनकी राय जानी. इलेक्शन एंड कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया के साथ भी प्रियंका गांधी ने मीटिंग की और इसमें किस तरह से कैंपेनिंग करनी है, इसे लेकर विचार-विमर्श किया.