लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों (uttar pradesh assembly election 2022) को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सलाहकार परिषद (up congress advisory council) और रणनीतिक ग्रुप के साथ ऑनलाइन बैठक की. इसमें उन्होंने आगामी यूपी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने और संगठन की गतिविधियों में तेजी लाने को लेकर चर्चा की. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, राकेश सचान और हरेंद्र मलिक जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस सलाहकार परिषद व रणनीतिक ग्रुप की बैठक में महंगाई, कोरोना, पंचायत चुनावों और संगठन के प्रशिक्षण शिविर को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल, फल-सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि छुट्टा जानवरों की समस्या से किसान बेहाल हैं. खेती की लागत दुगनी हो गई है, लेकिन आय घट गई है.
बैठक के दौरान प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा इन चुनावों में खुलेआम हिंसा हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंसा करते हुए बम, पत्थर और गोलियां चलाईं.