लखनऊ: प्रियंका गांधी ने राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि सुबह हमारी तरफ से राज्यपाल को चिट्ठी भेजी गई है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में पुलिस प्रशासन द्वारा अराजकता फैलायी जा रही है. पुलिस ऐसे कदम उठा रही है जिसका कोई कानूनी आधार नहीं है. मैंने जो चिठ्ठी लिखी है, उसमें इन्हीं बातों का जिक्र है. प्रियंका गांधी ने बिजनौर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वह बिजनौर गईं थीं. वहां दो लड़कों की सीएए प्रदर्शन के दौरान मौत हुई थी.
पुलिस पर लगाए आरोप
प्रियंका गांधी ने पुलिस प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि बिजनौर का रहने वाला 21 साल का सुलेमान यूपीएससी की तैयारी करता था. सीने में गोली लगी लाश मिली .पुलिस परिजनों पर दबाव डाल रही थी कि कोई कार्रवाई करोगे तो ठीक नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि एक और घटना यह है कि एक मां सड़क पर खड़ी होकर प्रदर्शन करने वालों का वीडियो बना रही थी. पुलिस ने उन्हें भी जेल में डाल दिया. उन लोगों पर सीरियस केस लगाए गए हैं. पुलिस द्वारा कई स्टूडेंट्स को भी जेल में डाला गया. दिवाकर सिंह, रोहन सिंह, दीपक सिंह, धनंजय त्रिपाठी, सब छात्र थे. पुलिस ने इन सब को जेल में डाल दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों को पीटा जा रहा है, मारा जा रहा है.