उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा- यूपी में अपराध का मीटर बेलगाम - यूपी कांग्रेस

यूपी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध का मीटर दोगुनी स्पीड से भाग रहा है.

यूपी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी
यूपी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी

By

Published : Aug 25, 2020, 10:38 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यस से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराध का मीटर तेजी से दौड़ रहा है.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने किए ट्वीट पर सरकार पर निशाना साधा है. वह कई घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार पर हमलावर हुई हैं. उन्हेंने ट्वीट करते हुए लिखा 'यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है. प्रत्यक्षण किम् प्रमाणम.'

प्रियंका गांधी ने अपराध के आंकड़े जारी करते हुए आगे लिखा है कि यह यूपी में केवल 2 दिनों का अपराध का मीटर है. यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है, लेकिन अपराध प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है. प्रियंका गांधी ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनमें गोरखपुर में मां बेटे की हत्या, जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, प्रयागराज में डबल मर्डर, उन्नाव में महिला का शव मिला, बरेली में 7 साल की मासूम की हत्या, कौशांबी में व्यापारी पर हमला, चित्रकूट में मजदूर की हत्या, मुजफ्फरनगर में हत्या, वाराणसी में गैंगरेप की घटना रविवार 23 अगस्त की है.

प्रियंका ने सोमवार 24 अगस्त की हुई घटनाओं का हवाला देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि बलिया में सहारा समय के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, गाजियाबाद में बदमाशों ने युवक को 6 गोलियां मारी, बागपत में आठवीं की दलित छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, बाराबंकी में घर में युवक की गला रेत कर हत्या, बिजनौर में युवक की पीटकर हत्या, उन्नाव में मासूम की गला काटकर हत्या, सुल्तानपुर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, फतेहपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, प्रयागराज में सपा नेता पुंडीर पांडे पर हमला, लखनऊ में अधिकारी को गोली मारी गई, उन्नाव में 2 दिन पहले गायब हुए बच्चे का शव मिला, लखनऊ के कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी को गोली मारी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details