लखनऊ:लॉ की छात्रा से यौन शोषण केस मामले में चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ' जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे.'
प्रियंका ने आगे लिखा है कि 'भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूंगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती.'
पढ़ें-शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद यौन शोषण केस में गिरफ्तार
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 'ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि SIT को भाजपा नेता चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा'
इससे पहले चिन्मयानंद की गिरफ्तारी न होने पर भी प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उप्र की भाजपा सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उसका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है. आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर यूपी पुलिस सुस्त क्यों है? क्योंकि आरोपी का सम्बंध भाजपा से है?