उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का पोस्टर लगा लीजिए, बसों को एंट्री दीजिए: प्रियंका गांधी - migrant workers

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और यूपी सरकार के बीच बसों की राजनीति ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे को घेर रहे हैं. इस मामले पर प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार से कहा कि आप बीजेपी का पोस्टर लगा लीजिए, बसों को एंट्री दीजिए.

प्रियंका गांधी.
प्रियंका गांधी.

By

Published : May 19, 2020, 7:49 PM IST

Updated : May 19, 2020, 8:05 PM IST

लखनऊ:प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम आपको कल 200 बसों की नयी सूची दिलाकर बसें उपलब्ध करा देंगे. बेशक आप इस सूची की भी जांच कीजिएगा.

लोग बहुत कष्ट में हैं. दुखी हैं. हम और देर नहीं कर सकते.

उप्र सरकार का खुद का बयान है कि हमारी 1049 बसों में से 879 बसें जांच में सही पायी गईं. ऊंचा नागला बॉर्डर पर आपके प्रशासन ने हमारी 500 बसों से ज्यादा बसों को घंटों से रोक रखा है. इधर दिल्ली बॉर्डर पर भी 300 से ज्यादा बसें पहुंच रही हैं. कृपया इन 879 बसों को तो चलने दीजिए...इनको मत ठुकराइए क्योंकि इस राजनीतिक खिलवाड़ में तीन दिन व्यर्थ हो चुके हैं. और इन्हीं तीन दिनों में हमारे देशवासी सड़कों पर चलते हुए दम तोड़ रहे हैं.

उप्र सरकार ने हद कर दी है. जब राजनीतिक परहेजों को परे करते हुए त्रस्त और असहाय प्रवासी भाई-बहनों को मदद करने का मौका मिला तो दुनिया भर की बाधाएं सामने रख दिए.

जी इन बसों पर आप चाहें तो भाजपा का बैनर लगा दीजिए, अपने पोस्टर बेशक लगा दीजिए लेकिन हमारे सेवा भाव..

Last Updated : May 19, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details