उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप: प्रियंका ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा, अखिलेश, मायावती-राहुल ने भी साधा निशाना - हाथरस खबर

हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार करा दिया गया, जबकि परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं थे. वहीं इस मामले पर अब पुलिस के इसी रवैये पर विपक्ष आगबबूला है.

हाथरस गैंगरेप पर प्रतिक्रियाए .
हाथरस गैंगरेप पर प्रतिक्रियाएं .

By

Published : Sep 30, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:40 AM IST

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार करा दिया गया, जबकि परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं थे. इसके बावजूद पुलिस ने पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं इस मामले को लेकर राजनीतिक पार्टियों और विपक्ष ने योगी सरकार और यूपी पुलिस की निंदा की है.

प्रियंका गांधी ने की सीएम योगी से इस्तीफे की मांग
इस मामले में प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से इस्तीफे मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उप्र प्रशासन ने जबरन जला दिया. जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी. जब उस पर हमला हुआ तो सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया. पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया. यह घोर अमानवीयता है. आपने अपराध रोका नहीं, बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया. अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दोगुना अत्याचार किया. प्रियंका ने मांग करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो. आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है.

बसपा प्रमुख मायावती ने की यूपी पुलिस की निंदा
मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके यूपी पुलिस की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा, "यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अन्तिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है".

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि भारत की एक बेटी का रेप और क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है. ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है.

मामले पर केजरीवाल का फूटा गुस्सा
वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि हाथरस की पीड़िता का पहले कुछ वहशियों ने बलात्कार किया और कल पूरे सिस्टम ने बलात्कार किया. पूरा प्रकरण बेहद पीड़ादायी है.

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार ने किया पाप
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि हाथरस की बेटी बलात्कार-हत्याकांड’ में शासन के दबाव में, परिवार की अनुमति बिना, रात्रि में पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार करवाना, संस्कारों के विरुद्ध है. ये सबूतों को मिटाने का घोर निंदनीय कृत्य है. भाजपा सरकार ने ऐसा करके पाप भी किया है और अपराध भी.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details