लखनऊ: हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार करा दिया गया, जबकि परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं थे. इसके बावजूद पुलिस ने पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं इस मामले को लेकर राजनीतिक पार्टियों और विपक्ष ने योगी सरकार और यूपी पुलिस की निंदा की है.
प्रियंका गांधी ने की सीएम योगी से इस्तीफे की मांग
इस मामले में प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से इस्तीफे मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उप्र प्रशासन ने जबरन जला दिया. जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी. जब उस पर हमला हुआ तो सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया. पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया. यह घोर अमानवीयता है. आपने अपराध रोका नहीं, बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया. अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दोगुना अत्याचार किया. प्रियंका ने मांग करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो. आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है.
बसपा प्रमुख मायावती ने की यूपी पुलिस की निंदा
मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके यूपी पुलिस की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा, "यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अन्तिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है".