लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बार फिर कानून व्यवस्था खासकर महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर राज्यपाल से महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं का संज्ञान लेने और हस्तक्षेप की मांग की है. एक दिन पहले भी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला था और अपराध के आंकड़े सार्वजनिक किए थे.
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश, यूपी में महिला सुरक्षा के हालात बहुत खराब हो चुके हैं. लखीमपुर की एक लड़की ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रही थी, जिसकी दुष्कर्म कर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई. यूपी में ऐसा अब रोज हो रहा है. आशा है आप इसकी गंभीरता समझेंगी और घटना का संज्ञान लेंगी'.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में हो रही घटनाओं को लेकर लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर दिख रही हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने का काम कर रही है. यही कारण है कि प्रियंका गांधी जबसे उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनी हैं, तभी से वे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार का घिराव कर सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रही हैं. प्रियंका आए दिन हो रही तमाम तरह की घटनाओं को लेकर ट्वीट कर सरकार पर हमलावर होती हैं.
प्रियंका गांधी ने अभी एक दिन पहले ही पत्रकारों की हत्या और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने तमाम घटनाओं को लेकर अपनी रफ्तार से चलने का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा. इसके बाद आज महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं के साथ राज्यपाल से मांग करते हुए ट्वीट किया है.