प्रियंका गांधी ने मोदी-योगी पर कसा तंज, ट्वीट कर कही यह बात - प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर कसा तंज
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार और मोदी सरकार से सवाल किए हैं. प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में लिखा कि क्या यूपी सीएम बताएंगे कि यह किस मिशन के तहत हो रहा है? बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ?
लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी में हो रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है और केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार से सवाल किए हैं. एक ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लखीमपुर के मोहम्मदी थाने से बीजेपी विधायक के कृत्य को दर्शाते हुए फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किए तो वहीं दूसरा बलिया की घटना में बीजेपी विधायक के अपराधी के साथ खड़े होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.