उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने राहगीरों की मदद के लिए सरकार से की अपील - सीएम योगी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहगीरों की मदद के लिए सरकार से अपील की है. यह अपील उन लोगों के लिए की गई जो दिल्ली से पैदल चलकर अपने घर जा रहे हैें.

प्रियंका गांधी वाड्रा.
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 27, 2020, 10:28 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली से पैदल अपने घरों की ओर जा रहे लोगों की मदद के लिए सभी राजनीतिक दलों और प्रदेश सरकार से अपील की है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोरोना से प्रभावित लोगों को विदेशों से हवाई जहाज के जरिए वापस लाया जा सकता है तो अब देश के अंदर रहने वालों को घर क्यों नहीं पहुंचाया जा रहा.

प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से देश में हुए लॉकडाउन की चर्चा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर पैदल हजारों मजदूरों का पलायन देखकर बहुत दुख हो रहा है. ये हमारे लोग हैं. हिंदुस्तानी हैं, मजदूरी करते हैं, गरीब लोग हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हमारी जिम्मेदारी नहीं बनती कि हम इनकी सहायता करें.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने की सरकार से अपील.

कोरोना की वजह से जब विदेशों में फंसे लोग अपने घर आना चाह रहे थे, तो हमने हवाई जहाज भेजे. हर इंसान की यही इच्छा होती है कि वह संकट के समय अपने परिवार के साथ रहे. दिल्ली और अन्य शहरों से पैदल अपने घरों की ओर लौट रहे लोगों की भी यही इच्छा है. इनमें तमाम मजदूर हैं, गरीब हैं. ईमानदारी से दिल्ली में काम करते हैं. हम सबको राजनीतिक दलों को इकट्ठा होकर इनकी मदद करनी चाहिए. यूपी कांग्रेस ने एक हाईवे हेल्पलाइन का गठन किया है. इसके तहत हम पैदल जा रहे लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन सरकार की सहायता के बिना इन लोगों की मदद करना संभव नहीं है. ऐसे में सरकार को आगे आकर इन लोगों को घरों तक सुरक्षित पहुंचाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details