लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की महासचिव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 125 उम्मीदवारों की सूची जारी की. जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. सूची में 40 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी युवा हैं.
प्रियंक गांधी ने कहा कि हम प्रदेश में एक नई तरह की राजनीति उभार पाएंगे. कांग्रेस की लिस्ट में पत्रकार, अभिनेत्री, समाजसेवी और संघर्षशील महिलाएं शामिल हैं. जिन्होंने संघर्ष किया है काम किया है उन्हें कांग्रेस पार्टी ने टिकट देने का काम किया है.
प्रियंका गांधी ने बताया कि हमारी सूची में ऐसी महिलाएं हैं जो कई बार चुनाव लड़ चुकी हैं और कई नई महिलाओं को भी टिकट देने का काम किया गया है. उन्नाव में जिस महिला के साथ केस हुआ था उनकी माता को टिकट दिया गया है. सोनभद्र में आदिवासी के साथ नरसंहार हुआ था. उस समय एक आदिवासी लड़का था राम राजगोंड जिन्होंने उनकी आवाज उठाई. राम राज गोंड हमारे जिला अध्यक्ष हैं उन्हें सोनभद्र में उम्भा से प्रत्याशी बनाया गया है.
किसे मिला टिकट ?
- हाल ही में पत्रकारिता से राजनीति में कदम रखने वाली पत्रकार निदा अहमद को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है.
- नोएडा से पंखुड़ी पाठक को टिकट मिला है.
- मनोज दीक्षित को टिकट मिला है.
- प्रतिमा अटल पाल को टिकट मिला है.
- ज्ञानमती देवी को टिकट दिया गया है.
- बरेली कैंट से सुप्रिया आयरन को टिकट मिला है.
- उन्नाव से आरती बाजपाई को टिकट दिया गया है.
- लखनऊ मध्य से सदफ जफर को टिकट मिला है.
- फर्रुखाबाद से लुईस खुर्शीद को टिकट मिला है.
- रामपुर खास से आराधना मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है.
- आशा बहू पूनम पांडेय को भी टिकट दिया गया है.
- सदफ जफर को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है.
- निषाद समाज पर हुई बर्बरता को लेकर प्रियंका गांधी ने अल्पना निषाद को भी प्रत्याशी बनाया है.
- लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी विधानसभा सीट से जिस महिला रितु सिंह की साड़ी खींची गई थी उसे भी प्रियंका गांधी ने टिकट दिया है.
- मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से ममता चौधरी को टिकट मिला है.
इसे भी पढे़ं-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का एलान: 125 उम्मीदवारों की सूची जारी, 50 महिलाओं को टिकट