लखनऊ:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना के दौर में ट्विटर पर सक्रिय रहकर तो योगी सरकार के लिए संकट का सबब बनती ही रही हैं, अब जमीन पर उतर कर भी उन्होंने सरकार के सामने चुनौती पेश कर दी है. प्रियंका की सक्रियता सरकार के लिए सिरदर्द साबित हो रही है. जबसे प्रियंका गांधी ने राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही यूपी प्रभारी का दायित्व ग्रहण किया है, तबसे उत्तर प्रदेश में उनकी सक्रियता भाजपा सरकार के सामने संकट खड़ा कर रही है.
हाथरस की घटना पर एक बार फिर प्रियंका का यूपी की जमीन पर उतरना क्या कांग्रेस की खोई हुई जमीन को वापस दिला पाएगा और क्या प्रियंका की सक्रियता से भाजपा के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी, यह भविष्य के गर्भ में है. हालांकि कांग्रेसियों को अभी से लगने लगा है कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की सक्रियता का फायदा निश्चित तौर पर कांग्रेस को मिलेगा. जनता कांग्रेस के साथ जुड़ेगी. अभी से जनता ने इसका मन बना लिया है.
कब-कब यूपी में दिखी प्रियंका की सक्रियता
- सोनभद्र के उम्भा में 90 बीघा जमीन के टुकड़े को लेकर आदिवासियों के बीच हुए संघर्ष में 10 गोंड जनजाति के लोग मारे गए और कई घायल हुए. इसके बाद इन अनुसूचित जनजाति के लोगों से मिलने प्रियंका गांधी अगस्त 2019 में उम्भा पहुंचीं. यहां पर उन्होंने सड़क पर ही धरना दे डाला था. रात भर पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में रखा, जिसकी वजह से ही यह मामला भी सुलझा.
- दिसंबर 2019 में उन्नाव में रेप पीड़िता और उसके परिवार से मिलने कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वहां पहुंची. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला था. इतना ही नहीं, प्रियंका ने लखनऊ में पैदल मार्च किया था. प्रियंका की सक्रियता से भाजपा विधायक के सामने संकट खड़ा हो गया. प्रियंका का यह दौरा राजनीतिक दलों के साथ ही आम जनता में भी चर्चा का विषय बना था.
- 20 दिसंबर 2019 को प्रियंका गांधी वाड्रा मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर क्षेत्र में मौलाना असद रजा हुसैन के घर पहुंच गईं. आरोप था कि पुलिस ने मदरसे में घुसकर यहां बच्चों को पीटा था, जिसमें मौलाना की भी पिटाई कर दी थी. यहां भी प्रियंका की सक्रियता साफ देखी गई थी.
- दिसंबर 2019 में ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पहुंची थी. यहां पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा हुई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे. यहां पर उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. प्रियंका यहां पर भी लोगों के दिल में अपने लिए जगह बना गई थीं.
- दिसंबर 2019 में ही दो दिवसीय दौरे पर प्रियंका गांधी लखनऊ आई थीं. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक कर कांग्रेस की यूपी में जमीन मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की थी. इसके अलावा नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हिंसा भड़काने और अन्य आरोप में पुलिस ने पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद प्रियंका ने उनके परिवार से मुलाकात की थी.
- फरवरी 2020 में प्रियंका गांधी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंची. यहां पर सीएए और एनआरसी प्रदर्शन के दौरान महिलाओं पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे और लाठीचार्ज किया था. प्रियंका का यह दौरा भी काफी चर्चा का विषय बन गया था. माना जाने लगा था कि अखिलेश के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका सेंध लगाने में सफल हो गईं हैं.
- अक्टूबर 2020 में हाथरस में एक बेटी की रेप के बाद मौत के मामले में न्याय दिलाने के लिए प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के साथ दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुईं. पुलिस द्वारा बार-बार रोके जाने पर वे पैदल ही कई किलोमीटर तक आगे बढ़ीं. बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.