लखनऊ:आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें तेज बुखार है. इसी वजह से मुरादाबाद में होने वाले सम्मेलन में वे शामिल नहीं सकी. इसकी जानकारी पार्टी की ओर से बयान जारी कर दिया गया. कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि तेज वायरल बुखार होने के कारण प्रियंका गांधी आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचने में असमर्थ रहीं. कल हल्का बुखार होने के बावजूद वे बुलंदशहर में सम्मेलन में पहुंची थीं. मुरादाबाद में आज पदाधिकारी सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.
प्रियंका ठीक होते ही मुरादाबाद में अपने कार्यक्रम की घोषणा करेंगी. इससे पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रियंका गांधी दिल्ली से कार के जरिए मुरादाबाद जाने वाली थी. प्रियंका को दोपहर एक बजे रामलीला मैदान में प्रतिज्ञा सम्मेलन में शामिल होना था.