उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी से बदसलूकी मामला: CRPF का दावा- प्रियंका ने तोड़े थे सुरक्षा नियम - CRPF का दावा प्रियंका ने तोड़े थे सुरक्षा नियम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी मामले में सीआरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रियंका गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी. सीआरपीएफ ने प्रियंका गांधी को नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

etv bharat
CRPF का दावा प्रियंका गांधी ने तोड़े थे सुरक्षा नियम.

By

Published : Dec 30, 2019, 2:23 PM IST

लखनऊ: सीआरपीएफ के आईजी (इंटेलिजेंस) पीके सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रियंका गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी, बल्कि उन्होंने बिना बताए तय कार्यक्रम के विपरीत अपने फ्लीट का रूट बदल लिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल भी नहीं किया, जो नियमों की अनदेखी है. सीआरपीएफ ने प्रियंका गांधी को नियमों का पालन करने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें:-संजीव बालियान ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा- टीवी पर आने के लिए किया ऐसा काम

सीआरपीएफ की प्रियंका गांधी को सलाह
रिपोर्ट में सीआरपीएफ ने कहा है कि 28 दिसंबर को लखनऊ पुलिस और प्रियंका गांधी के बीच हुए टकराव के दौरान सुरक्षा नियमों को तोड़ा गया. प्रोटेक्टि (प्रियंका गांधी) ने बिना किसी सूचना की यात्राएं कीं. इस वजह से एडवांस सिक्योरिटी के संबंध में उनसे संपर्क नहीं किया जा सका. सीआरपीएफ द्वारा प्रियंका के खतरे को देखते हुए उचित सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी. इसके बावजूद सुरक्षा नियमों की अनदेखी हुई. ऐसे में प्रियंका गांधी को सलाह दी जाती है कि भविष्य में सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details