लखनऊ : बीजेपी एमएलसी के कॉलेज एसआर ग्लोबल के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा प्रिया ने मौत से ठीक पहले एक नोट लिखा था, जिसे लिखते हुए प्रिया इस कदर गुस्से में थी कि नोट के आखिर में उसने 'Thank you' लिखकर पेन की निब तक तोड़ दी. प्रिया ने इस नोट में अपने दिल की सभी बातें लिखी हैं. पुलिस ने इस नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था, जिसमें ये खुलासा हुआ है. अब इस नोट के मिलने के बाद प्रिया की डेथ मिस्ट्री और भी उलझ गई है. इस नोट के मिलने के बाद पुलिस को शक है कि पिछले कई महीनों से कोई है, जो प्रिया को गलत कदम उठाने के लिए उकसा रहा था.
प्रिया ने लिखा, मेरी जिद के आगे दुनिया भी नही टिकती :जालौन निवासी 13 वर्षीय प्रिया ने किसी बेहद करीबी के ऊपर गुस्सा निकालते हुए लिखा है कि 'मेरी जिद के आगे दुनिया कुछ नहीं कर सकती तो ये लोग क्या चीज हैं? अब तक बहुत कंट्रोल किया, लेकिन अब खुद के गुस्से पर काबू पाना बस की बात नही है.' प्रिया ने लिखा है कि 'मेरे गुस्से और जिद के बारे में मेरे अलावा कोई नहीं जान सकता. मैने गुस्से में हॉस्टल का मग तोड़ दिया था. मौसी को जो कुछ बोला और मम्मी से लड़ाई की थी. गौरी का सिर फोड़ दिया और क्लास में लड़की की पिटाई की थी और आज जो यूनिफॉर्म फेंका इसके बाद भी गुस्से पर कंट्रोल कर रही थी. अब नही, अब बस हो गया. आखिर में 'Thank you' लिखा और पेन की निब तोड़ दी.
प्रिया ने अपने नोट में तीन साल पुरानी याद के बारे में भी लिखा है. उसने लिखा है कि 'मैं पांचवीं क्लास की यादों को भूल चुकी हूं, खासकर उस स्पेशल को भी भुला दिया तो मेरे गुस्से के आगे और कोई कुछ नही है.' प्रिया ने आखिर में लिखा है कि 'अब और नहीं, मेरा एटीट्यूड स्टार्ट हो चुका है.'